
India Vs Pakistan News:- बहुत दिनों के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ जिले की भारतीय सेना चौकी की ओर आंख उठाई थी. बताया जा रहा है कि भारतीय फौज ने ऐसा जवाब दिया कि सीमापार बैठे लोगों के होश फाख्ता हो गए।।
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को ऐसा मुंह तोड़ जवाब दिया है कि मानो सीधे जहन्नुम भेज दिया होगा. बहुत दिनों के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ जिले की भारतीय सेना चौकी की ओर आंख उठाई. भारत की ओर बंदूक तानते समय पाकिस्तान के फौजियों को डर भी लगा होगा, लेकिन क्या करें बेचारे वो भी ऊपर का ऑर्डर फॉलो कर रहे होंगे, खैर भारत के खिलाफ पाकिस्तानियों के इस दुस्साहस यानी इधर गोली चलाने के चलते फौरन मुंह तोड़ जवाब मिला. सीमापार से फायरिंग करके घुसपैठ कराने वालों के आका ने सोचा भी ना होगा कि रिटैलियेट यानी जवाबी कार्यवाही में भारत की फौज मार-मारकर मुंह ही नहीं सुझा देगी बल्कि बक्कल उधेल देगी।।

आतंकी घुसपैठ किसी तरह भारतीय सीमा में आ जाते हैं तो उसी पल उनकी मौत का वक्त तय हो जाता है. पाकिस्तानी फौज की फितरत रही है कि जब उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्शन में आतंकवादियों को घुसपैठ करानी होती है, तब वो भारतीय सेना का ध्यान भटकाने के लिए खुद सीजफायर तोड़ते हैं. इससे पहले उन्होंने अखनूर में हिमाकत की थी. ताजा मामले में पाकिस्तानी फौज ने रविवार सुबह करीब 11 बजे नियंत्रण रेखा (Pakistani troops firing at LoC) के पास पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना की चौकी पर गोलीबारी की थी. जिसका इंडियन आर्मी ने तत्काल जवाब दिया.
सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सेना के अधिकारियों ने कहा, सुबह लगभग 11 बजे, पाकिस्तान के सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पार पुंछ सेक्टर में अपनी चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने उचित जवाब दिया. अपनी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ.’