
बांग्लार जागरण डट कॉम संवाददाता

लावदोहा ब्लॉक के गूगला अंचल में अंचल सभापति गौतम घोष के नेत्वित्य में मुस्लिम हिंदी सभी सभी समुदाय के लोग एक साथ बसंत उत्सव मनाया।इस दौरान गोगाला अंचल के सभापति गौतम घोष नें कहा की ढ़ोल त्यौहार सभी धर्मों को एक साथ जोड़ता है।और यह भाई चारे का पर्व है इसीलिए आज हम सब एक साथ होकर इस पर्व धन धूम धाम सें मनाये है।