राजीव सक्सेना ने संभाला सियालदह मंडल रेल प्रबंधक का पद

बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता

कोलकाता: भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा (IRSS) के 1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजीव सक्सेना ने आज (23 अप्रैल 2025) को सियालदह मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।


श्री सक्सेना ने अपने पिछले कार्यकाल में कपड़ा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन (NTTM) को मजबूती प्रदान की और कपड़ा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा दिया। इससे पहले, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (DFCCIL) में मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) के रूप में कार्य किया, साथ ही DFCCIL में महाप्रबंधक (स्टोर्स और आईटी) के पद पर भी अपनी सेवाएं दीं।
श्री सक्सेना ने इलाहाबाद के तत्कालीन MNREC से सिविल इंजीनियरिंग में स्वर्ण पदक के साथ स्नातक (BE) की डिग्री प्राप्त की और बाद में IIT दिल्ली से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में M.Tech पूरा किया। भारतीय रेलवे में अपने 29 वर्षों के शानदार करियर के दौरान, उन्होंने रेलवे बोर्ड में निदेशक/रेलवे विद्युतीकरण (स्टोर्स), डीजल लोको शेड/रतलाम, इलेक्ट्रिक लोको शेड/तुगलकाबाद, जयपुर में मंडलीय स्टोर्स नियंत्रक और उत्तर मध्य रेलवे में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।
उन्होंने सिंगापुर के INSEAD, मलेशिया के ICLIF और गुरुग्राम के MDI में प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके अलावा, जर्मनी, जॉर्जिया और तुर्की में सार्वजनिक शासन का अनुभव प्राप्त किया और भारतीय तकनीकी कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका, रूस और जर्मनी में उद्योग प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व किया।
श्री सक्सेना के पास सामान्य प्रबंधन, कानूनी मामले, सूचना प्रौद्योगिकी और नीति निर्माण में गहन ज्ञान है। उनकी व्यापक अनुभव और सरकारी कार्यप्रणाली की समझ सियालदह मंडल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

Related Posts

दुर्गापुर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा…?  18 जुलाई को बंगाल दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी भाजपा कर्मियों मे भारी उत्साह…

बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता आसनसोल : पश्चिम बंगाल मे 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरा होने की खबर ने बंगाल भाजपा खेमे मे…

Read more

दुर्गापुर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ? 18 जुलाई को बंगाल दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी भाजपा कर्मियों मे भारी उत्साह…

बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता आसनसोल : पश्चिम बंगाल मे 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरा होने की खबर ने बंगाल भाजपा खेमे मे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *