
बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
दुर्गापुर, 4 जून 2025: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने बेपरवाह बाइक चालकों पर लगाम कसने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। बुधवार सुबह से दुर्गापुर के महिला महाविद्यालय के पास की सड़क पर दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड की पुलिस को स्पीड मीटर के साथ निगरानी करते देखा गया। इस अभियान में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ट्रैफिक भिजी सतीश पशुमार्थी, एसीपी ट्रैफिक (3) राजकुमार मालाकार, ओसी ट्रैफिक संदीप सोम और अन्य ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

डीसी ट्रैफिक भिजी सतीश पशुमार्थी ने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरे राज्य में ट्रैफिक पर विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है, और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड के तहत महिला महाविद्यालय के सामने की सड़क पर यह निगरानी अभियान चलाया गया। हमारा मुख्य लक्ष्य दुर्घटनाओं को रोकना है। जो लोग तेज गति से बाइक चला रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। स्पीड मीटर के जरिए समय-समय पर निगरानी की जाती है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।”
यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शुरू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे सड़कों पर अनुशासन बढ़ेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।