
बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
बर्धमान, 5 जुलाई 2025: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले की कटोया थाना क्षेत्र के राजुया गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक परित्यक्त घर में हुए दो जोरदार बम विस्फोटों से इलाका दहल उठा। इस घटना में नानूर थाना क्षेत्र के सियाला गांव के निवासी बरकत शेख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान की एस्बेस्टस की छत उड़ गई, दीवारें ढह गईं और पास के घर तक कांप उठे।
स्थानीय निवासी हासिबुल शेख ने बताया कि विस्फोरोण के बाद तीन-चार लोग घर से भागते हुए दिखाई दिए। एक घायल व्यक्ति, जिसकी पहचान तुफान चौधरी के रूप में हुई, भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और कटोया थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घायल तुफान चौधरी को कटोया महकुमा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक बरकत शेख के शव को बरामद कर लिया और घटनास्थल को क्राइम स्पॉट घोषित कर रोल टेप से घेरकर पहरा शुरू कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी खासनाहर बीबी ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पहले उन्हें लगा कि बिजली गिरी है। आसपास का इलाका काले धुएं से ढक गया था। सूचना मिलते ही कटोया थाना के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज (आईसी) और सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि मकान में बम बनाने का काम चल रहा था, जिस दौरान यह विस्फोट हुआ। यह कोई मज़बूत बम का विस्फोट नहीं था, बल्कि बम बनाने की प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह परित्यक्त मकान मंटू शेख का है, जिसमें तुफान चौधरी बाहरी जिलों से आए असामाजिक तत्वों को किराए पर लाकर बम बनाने का काम करवा रहा था। तुफान चौधरी हाल ही में दस दिन पहले जेल से रिहा हुआ था। पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल की गहन जांच के लिए शनिवार को बम स्क्वायड की टीम राजुया गांव पहुंचेगी, जो यह जांच करेगी कि वहां बम बनाने का मसाला या ताजा बम मौजूद है या नहीं।
घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनबस्ती वाले इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल प्राणहानि को और बढ़ा सकता था। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि बम किसके लिए बनाए जा रहे थे और क्या तुफान चौधरी स्थानीय अशांति फैलाने की मंशा से यह काम कर रहा था या किसी असामाजिक समूह को बम की आपूर्ति करने की योजना थी। इसके अलावा, पुलिस ने गांव से एक अन्य व्यक्ति खोखन मंडल को एक गाड़ी के साथ हिरासत में लिया है।
पुलिस ने मंटू शेख के परित्यक्त मकान में आने-जाने वालों के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। तुफान चौधरी के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद ही इस मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
