
बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
जामुड़िया, 6 जुलाई 2025: भारतीय राष्ट्रीय व्यापार संघ कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) से संबद्ध कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) की कर्मी सभा रविवार को जामुड़िया के चिचुड़िया रविन्द्र नगर कॉलोनी स्थित मैरिज हॉल में आयोजित की गई। इस सभा में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के सभी 14 क्षेत्रों के केकेएससी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने आगामी 9 जुलाई को विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का विरोध करने की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि केकेएससी इस हड़ताल का समर्थन नहीं करेगी और सभी श्रमिकों से अनुरोध किया कि वे उस दिन अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें तथा सामान्य दिनों की तुलना में 100 टन अधिक कोयला उत्पादन करें। सिंह ने कहा, “जब से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, तब से किसी भी प्रकार के बंद या हड़ताल का समर्थन नहीं किया जा रहा है।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 9 जुलाई को सभी केकेएससी समर्थक कोलियरी और ओपन कास्ट प्रोजेक्ट्स (ओसीपी) में जाकर श्रमिकों का हौसला बढ़ाएं और हड़ताल करने वालों या काम में बाधा डालने वालों का डटकर मुकाबला करें। सिंह ने बताया कि केकेएससी ईसीएल के विभिन्न कोलियरी में हड़ताल के खिलाफ पिट सभाएं आयोजित कर इसका विरोध करेगी।
हरेराम सिंह ने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2013 से केकेएससी कॉरपोरेट जॉइंट कंसल्टेटिव कमेटी (जेसीसी) की सदस्यता के लिए संघर्ष कर रही थी, जो अब सफल हो चुकी है। केकेएससी को कॉरपोरेट जेसीसी की मान्यता प्राप्त हो गई है, जो संगठन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इसके साथ ही, सिंह ने आगामी 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक शहीद दिवस सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस सभा को सफल बनाने के लिए केकेएससी के कार्यकर्ता और समर्थक पूरी ताकत के साथ तैयारियां कर रहे हैं।
सभा में केकेएससी के सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट अध्यक्ष प्रदीप मंडल, सचिव हैदर अली खान, एरिया अध्यक्ष सोमनाथ मंडल, केंदा एरिया सचिव रूपक चक्रवर्ती, सातग्राम श्रीपुर एरिया सचिव तारकेश्वर सिंह, कुनुस्तोडीया एरिया सचिव रामेश्वर भगत, केकेएससी नेता देवाशीष चटर्जी, अंगिरा नंद सहित कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।