FIRE ALART:राहालेन के अलावा बॉम्बे होटल बस्तीन बाजार मोहन मेंस महाबीर स्थान मे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर भी दे रहे हैं एक बड़ी अग्निकांड को दावत?

बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता

आसनसोल, पश्चिम बंगाल: आसनसोल के राहालेन मे सोमवार सुबह करीबन 6 बजकर 10 मिनट पर फुटपात पर मौजूद आधा दर्जन से ऊपर दुकानो मे लगी आग ने आसनसोल मे आने वाले समय मे एक बड़े अग्निकांड होने की बड़ी चेतावनी दे दी है, हम बताते चलें की आसनसोल के राहालेन के अलावा बॉम्बे होटल, बस्तीन बाजार, मोहन मेंस और महाबीर स्थान मे भी बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जहाँ ठीक उसी तरह फुटपाथ पर दुकाने लगी हुई है, जिस तरह राहालेन इलाके मे लगी हुई थी, ऐसे मे राहालेन मे फुट पर लगी बिजली की ट्रांसफार्मर से जिस तरह धमाके के साथ आग की चिंगारियां निकलती है,

ठीक उसी तरह आसनसोल बाजार स्थित बाकी के अन्य चार स्थानों से भी बिजली के ट्रांसफार्मर से धमाके के साथ आग की चिंगारियां निकलती हैं और बिजली के ट्रांसफार्मर के आस -पास स्थित फुटपाथ पर लगी दुकानों को अपने चपेट मे ले लेती है, ऐसे मे बिजली विभाग ने फुटपाथ पर लगी दुकानदारों को आने वाले समय ने भीषण अग्निकांड होने की पहले से ही चेतावनी दे रखी है, जिसकी जानकारी बिजली विभाग ने आसनसोल नगर निगम के साथ -साथ आसनसोल दमकल विभाग को भी दे दिया है, वहीं दमकल विभाग की अगर माने तो बिजली विभाग द्वारा जिन -जिन ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर कहा गया है की उन ट्रांसफार्मरों से निकलने वाली आग की चिंगारीयों से ट्रांसफार्मरों के आस -पास मौजूद फुटपाथ पर लगी दुकाने आने वाले समय मे अग्निकांड की भेंट चढ़ सक्ति हैं, उसको देखते हुए उन्होंने ट्रांसफार्मर के आस -पास लगी दुकानों को हटा लेने के लिये दुकानदारों को कई बार अपील की पर कोई फायदा नही हुआ, ऐसे मे अगर ट्रांसफार्मर मे अगर आग लगती है, उससे निकलने वाली चिंगारीयों से उसके आस -पास की दुकानों मे आग लगती है, तो उनको उस आग पर काबू पाने मे काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है, रास्ता और जगह नही मिल पाने के कारन वह सही से आग बुझाने का कार्य नही कर पाते, जिसके लिये उन्होंने भी निगम को सुचना दी है, पर निगम द्वारा सही समय पर कोई कार्रवाई नही होने या फिर किसी तरह की कोई सटीक कदम नही उठाने के कारन स्थिति अब ऐसी बन चुकी है की लोग अब आने वाले समय का इंतजार कर रहे हैं, की कब आसनसोल के इन चुनिन्दा स्थानों पर एक के बाद एक भीषण अग्निकांड हो और वह उसका मुक दर्शक बने

Related Posts

अचानक रुकी भोजन सेवा से बेहाल असहाय लोग — आसानसोल रेल डिवीजन ने बिना कारण बताए बंद कराया कार्यक्रम

बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता शहर के 13 नंबर मोड़ स्थित पुराने रेलवे फायर ब्रिगेड दफ्तर में वर्षों से एक सामाजिक संस्था द्वारा प्रतिदिन दोपहर में सैकड़ों गरीब, बेसहारा और…

Read more

এনুমারেশন ফর্ম নিয়ে জোরকদমে প্রচার—হাউজিং কমপ্লেক্স থেকে গ্রামাঞ্চলে ছুটে বেড়াচ্ছে প্রশাসন

বাংলার জাগরণ ডট কম সংবাদদাতা এনুমারেশন ফর্ম কীভাবে সঠিকভাবে পূরণ করতে হবে—তা সাধারণ মানুষকে বোঝাতে এখন জেলা শাসক থেকে আসানসোল মহকুমা প্রশাসন সকলেই গণজাগরণে নেমেছে। শহরের বড় বড় হাউজিং কমপ্লেক্স,…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *