
बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
आसनसोल, पश्चिम बंगाल: आसनसोल के राहालेन मे सोमवार सुबह करीबन 6 बजकर 10 मिनट पर फुटपात पर मौजूद आधा दर्जन से ऊपर दुकानो मे लगी आग ने आसनसोल मे आने वाले समय मे एक बड़े अग्निकांड होने की बड़ी चेतावनी दे दी है, हम बताते चलें की आसनसोल के राहालेन के अलावा बॉम्बे होटल, बस्तीन बाजार, मोहन मेंस और महाबीर स्थान मे भी बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, जहाँ ठीक उसी तरह फुटपाथ पर दुकाने लगी हुई है, जिस तरह राहालेन इलाके मे लगी हुई थी, ऐसे मे राहालेन मे फुट पर लगी बिजली की ट्रांसफार्मर से जिस तरह धमाके के साथ आग की चिंगारियां निकलती है,

ठीक उसी तरह आसनसोल बाजार स्थित बाकी के अन्य चार स्थानों से भी बिजली के ट्रांसफार्मर से धमाके के साथ आग की चिंगारियां निकलती हैं और बिजली के ट्रांसफार्मर के आस -पास स्थित फुटपाथ पर लगी दुकानों को अपने चपेट मे ले लेती है, ऐसे मे बिजली विभाग ने फुटपाथ पर लगी दुकानदारों को आने वाले समय ने भीषण अग्निकांड होने की पहले से ही चेतावनी दे रखी है, जिसकी जानकारी बिजली विभाग ने आसनसोल नगर निगम के साथ -साथ आसनसोल दमकल विभाग को भी दे दिया है, वहीं दमकल विभाग की अगर माने तो बिजली विभाग द्वारा जिन -जिन ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर कहा गया है की उन ट्रांसफार्मरों से निकलने वाली आग की चिंगारीयों से ट्रांसफार्मरों के आस -पास मौजूद फुटपाथ पर लगी दुकाने आने वाले समय मे अग्निकांड की भेंट चढ़ सक्ति हैं, उसको देखते हुए उन्होंने ट्रांसफार्मर के आस -पास लगी दुकानों को हटा लेने के लिये दुकानदारों को कई बार अपील की पर कोई फायदा नही हुआ, ऐसे मे अगर ट्रांसफार्मर मे अगर आग लगती है, उससे निकलने वाली चिंगारीयों से उसके आस -पास की दुकानों मे आग लगती है, तो उनको उस आग पर काबू पाने मे काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है, रास्ता और जगह नही मिल पाने के कारन वह सही से आग बुझाने का कार्य नही कर पाते, जिसके लिये उन्होंने भी निगम को सुचना दी है, पर निगम द्वारा सही समय पर कोई कार्रवाई नही होने या फिर किसी तरह की कोई सटीक कदम नही उठाने के कारन स्थिति अब ऐसी बन चुकी है की लोग अब आने वाले समय का इंतजार कर रहे हैं, की कब आसनसोल के इन चुनिन्दा स्थानों पर एक के बाद एक भीषण अग्निकांड हो और वह उसका मुक दर्शक बने