
बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
आसनसोल : पश्चिम बंगाल मे 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरा होने की खबर ने बंगाल भाजपा खेमे मे एक नई उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है, जिसको लेकर बंगाल भाजपा खेमे के तमाम बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं और कर्मियों तक पीएम मोदी के होने वाले दौरे की तैयारी मे जुट गए हैं,
भाजपा द्वारा की जा रही इन तैयारियों के बिच यह पता चला है की पीएम मोदी भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा मे भी उपस्थित होंगे, जिस जनसभा के जरिये वह ना केवल अपने भाजपा कर्मियों के अंदर नई ऊर्जा भरने का काम करेंगे, बल्कि बंगाल मे होने वाली 2026 के विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंकेंगे, बंगाल मे हुई 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का यह पहला बंगाल दौरा माना जा रहा है, जो दौरा बहोत बड़ा मायने रखता है, अगली बार चुनाव के समय भाजपा के सामने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के खिलाफ संदेश खाली के अलावा कोयला तस्करी व पशु तस्करी का मुद्दा था, जिस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ही नही बल्कि केंद्र के अन्य नेता और मंत्रियों ने ममता सरकार को बंगाल की सत्ता से हटाने के लिये अपनी एड़ी चोटी लगा दी थी, ऐसा माहौल पैदा कर दिया था की ममता की पार्टी के कई नेता भाजपा मे शामिल हो गए थे, बावजूद उसके दीदी भाजपा पर भारी पड़ी और चुनाव मे भाजपा को जोरदार सिकस्त दिया, ऐसे मे इस बार 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के पास आरजीकर रेप और हत्या कांड, मुर्शिदाबाद हिंसा, क़स्बा लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म, नदिया जिले के कृष्णानगर नाबालिक युवती तमन्ना के ऊपर बम फेंककर उसको मौत के घाट उतारना, भारत बांगलादेश सीमा से हो रहे घुसपैठ का मामला, बंगाल मे हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार, सिक्षक घोटाले जैसे ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन मुद्दों को लेकर इस बार बंगाल भाजपा चुनावी मैदान मे होगी और तृणमूल से दो -दो हाँथ करेगी, जिसके लिये तैयारी तो शुरू हो ही चुकी है बस उस तैयारी को अमली जामा पहनाने भाजपा खेमे मे नई ऊर्जा जगाने के लिये पीएम मोदी बंगाल दौरे पर पहुँचने वाले हैं, फिलहाल पीएम मोदी के दौरे और उनका होने वाला जनसभा को लेकर बंगाल भाजपा द्वारा यह स्पष्ट नही किया जा रहा की वह अपने इस दौरे मे कोलकाता मे सभा करेंगे या फिर दुर्गापुर मे, पर बताया यह जरूर जा रहा है की पीएम मोदी दुर्गापुर आ सकते हैं और भाजपा पीएम मोदी की जनसभा दुर्गापुर मे ही करवा सक्ति है,
जिसको देखते हुए आसनसोल जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आसनसोल जिला अध्यक्ष श्री देवतनु भट्टाचार्य के नेतृत्व में हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रम की तैयारियों पर गहन चर्चा की। जिला अध्यक्ष श्री देवतनु भट्टाचार्य ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी के संभावित आगमन के लिए युद्ध स्तर पर तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से भी अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें आयोजित करने को कहा। श्री भट्टाचार्य ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री जी के आगमन से पश्चिम बंगाल में 2026 के चुनावों के लिए भाजपा का डंका बज जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आज से ही 2026 के लिए कमर कसने का आह्वान किया, यह बताते हुए कि प्रधानमंत्री का आगमन ही चुनाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण तैयारी है। भाजपा प्रदेश सदस्य श्री किसनेन्दु मुखर्जी ने जोर दिया कि आसनसोल जिले को प्रधानमंत्री जी के आगमन के लिए विशेष रूप से तैयार रहना होगा। उन्होंने सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से आम जनता को कार्यक्रम से जोड़ने का आग्रह किया, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री जी के वक्तव्य और भाषण को सुन सकें। जिला कार्यालय में आयोजित इस अहम बैठक का संचालन श्रीमती काकोली घोष ने किया। इस अवसर पर श्री अर्जित राय, श्री प्रशांत चक्रवर्ती, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, संतोष सिंह, तथा जिला एवं मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में आसनसोल भाजपा जिला को इंचार्ज मीडिया प्रभारी श्री संतोष कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। माननीय प्रधानमंत्री जी की संभावित जनसभा को सफल बनाने और 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह उमंग निखर कर आएगा।

