
बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता

जामुरिया,12 जुलाई 2025: बीरभूम से जामुरिया की ओर जा रही एक यात्री नाव अजय नदी के बीच में पेयजल परियोजना की पाइपलाइन में फंस गई, जिससे बड़ा हादसा सामने आया है। नाव के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह नियंत्रण खो बैठी और पाइपलाइन में अटक गई, जिससे नाव किसी भी दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रही है। नाव में सवार लगभग 12 यात्रियों के बीच दहशत फैल गई है, क्योंकि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। घटनास्थल पर जामुरिया थाने की पुलिस और आसनसोल से सिविल डिफेंस की बचाव टीम पहुंच चुकी है और बचाव कार्य शुरू हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के बीरभूम की ओर से नाव जामुरिया के सिद्धपुर-बागडीहा घाट की ओर आ रही थी। नाव के इंजन में खराबी आने के कारण यह नदी के बीच में स्थित पेयजल परियोजना की पाइपलाइन में फंस गई। नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से यात्रियों में बेचैनी बढ़ रही है, क्योंकि जलस्तर और बढ़ने पर स्थिति और जटिल हो सकती है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नाव में सवार यात्रियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो इस स्थिति में विशेष रूप से डरे हुए हैं।
जामुरिया थाने की पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके साथ ही, आसनसोल से सिविल डिफेंस की एक कुशल बचाव टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाव पाइपलाइन में फंसी होने के कारण इसे सावधानीपूर्वक हटाने की कोशिश की जा रही है। बचाव दल नाव को पाइपलाइन से मुक्त कर सुरक्षित किनारे तक लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
जामुरिया थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं। सिविल डिफेंस की टीम पूरी कुशलता के साथ काम कर रही है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य यात्रियों को सुरक्षित बचाना है।”
नदी के जलस्तर में वृद्धि की आशंका के कारण बचाव कार्य में तेजी लाई गई है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल जलस्तर पर नजर रखते हुए यात्रियों को जल्द से जल्द और सुरक्षित रूप से बचाने के लिए काम कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।