
बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
भारतीय रेलवे ने अपने संचालन और प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से देशभर के 32 रेल मंडलों में नए मंडल रेल प्रबंधकों (DRM) की नियुक्ति की घोषणा की है। इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में पश्चिम बंगाल के तीन प्रमुख मंडल—हावड़ा, आसनसोल और अलीपुरद्वार के साथ-साथ बिहार के चार महत्वपूर्ण रेल मंडल—सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर और कटिहार में भी नए DRM नियुक्त किए गए हैं।

DRM, आसनसोल – श्री जयंत कुमार
रेल मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इन नियुक्तियों से रेल मंडलों के संचालन में पारदर्शिता, समयबद्धता और यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
नवनियुक्त DRM की पूरी सूची इस प्रकार है:
समस्तीपुर – श्री अश्वनी श्रीवास्तव
सोनपुर – श्री अमित सरन
दानापुर – श्री विनोद कुमार
कटिहार – श्री कीरेन्द्र नराह
मुरादाबाद – श्री संग्रह मौर्य
त्रिवेंद्रम – श्री दिव्यकांत चंद्राकर
मदुरै – श्री ओम प्रकाश मीणा
तिरुचिरापल्ली – श्री बलक राम नेगी
आद्रा – श्री रवि कुमार गुप्ता
भोपाल – श्री पंकज त्यागी
आगरा – श्री गगन गोयल
अलीपुरद्वार – श्री प्रदीप कुमार महंती
हावड़ा – श्री विशाल कपूर
अहमदाबाद – श्री वेद प्रकाश
पालघाट – श्री मधुकर रोट
खुर्दा रोड – श्री आलोक त्रिपाठी
सिकंदराबाद – श्री आर. गोपालकृष्णन
रांची – श्री करुणानिधि सिंह
जयपुर – श्री रवि जैन
खड़गपुर – श्री ललित मोहन पांडे
झांसी – श्री अनिरुद्ध कुमार
आसनसोल – श्री जयंत कुमार
रंगिया – श्री अनिल सिद्धार्थ
विजयवाड़ा – श्री मोहित सोनकिया
भुसावल – श्री पुनीत अग्रवाल
फिरोजपुर – श्री संजीव कुमार
चेन्नई – श्री शैलेंद्र सिंह
बीकानेर – श्री गौरव गोविल
भावनगर – श्री दिनेश वर्मा
राजकोट – श्री गिरिराज कुमार मीणा
वाराणसी – श्री आशीष जैन
हैदराबाद – श्री संतोष कुमार वर्मा
भारतीय रेलवे ने सभी नव-नियुक्त DRM को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया है कि इनके नेतृत्व में रेल सेवाओं की गुणवत्ता और प्रबंधन में नया सशक्त सुधार देखने को मिलेगा।