बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
शनिवार रात आसनसोल के बार्णपुर स्थित सेल इस्को के एक आवास में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्वार्टर के भीतर सामान जमा कर रखा था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।
घटना की खबर पाकर दमकल की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी होगी। वहीं दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह क्वार्टर बिजली विभाग का स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। अंदर कोई मौजूद नहीं था, इसी वजह से जनहानि नहीं हुई। आग लगने के सही कारण की जाँच की जा रही है।








