बंगलार जागरण डॉट कॉम, नई दिल्ली। भारतीय रेल (IR) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच आज एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत, भारतीय रेल के लाखों कर्मचारियों को अब निःशुल्क बीमा कवर सहित कई वित्तीय लाभ प्राप्त होंगे।
रेल भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस समारोह में बताया गया कि वर्तमान में लगभग 7 लाख रेलवे कर्मचारियों का वेतन खाता SBI में है। इस नई योजना के अंतर्गत इन कर्मचारियों को बिना किसी प्रीमियम के ₹1 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा और ₹10 लाख तक का जीवन बीमा कवर मिलेगा।

समझौते की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं:—-
* दुर्घटना मृत्यु पर ₹1 करोड़ का बीमा कवर
* प्राकृतिक मृत्यु पर ₹10 लाख का बीमा कवर
* हवाई दुर्घटना बीमा ₹1.60 करोड़ तक
* स्थायी विकलांगता पर ₹1 करोड़ तक का कवर
* रेलवे पेंशनर्स हेतु ₹30 लाख दुर्घटना बीमा।
* परिवार के 4 सदस्यों के लिए अतिरिक्त ₹20 लाख कवर।
* इसके अलावा, मृत कर्मचारी के बच्चों की शिक्षा और बेटियों के विवाह हेतु भी विशेष बीमा कवर का प्रावधान किया गया है।
* SBI के रिश्ते खाते के तहत कर्मचारियों और उनके परिवार को बैंकिंग सेवाओं पर विशेष छूट, आकर्षक ब्याज दरों पर लोन, लॉकर किराए में 50% तक छूट, असीमित ATM ट्रांजैक्शन और हवाई अड्डा लॉन्ज एक्सेस जैसे कई अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे।
यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है और केवल उन कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी जिनका वेतन खाता SBI में है। साथ ही रेलवे प्रशासन भविष्य में अन्य बैंकों के साथ भी इसी तरह की योजनाएं लाने के लिए स्वतंत्र रहेगा।
इस ऐतिहासिक कदम से न सिर्फ रेलकर्मियों और उनके परिवार को सुरक्षा मिलेगी, बल्कि उन्हें बेहतर वित्तीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।







