बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुख्यालय स्थित “संकल्प” सम्मेलन कक्ष में आज हिंदी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह आयोजन राजभाषा (हिंदी) माह 2025 के अंतर्गत संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सतिश झा ने की, जबकि निदेशक (तकनीकी–संचालन) श्री नीलाद्रि राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत कोल इंडिया गीत “हम हैं कोल इंडिया…” के गायन से हुई, जिसने पूरे सभागार को ऊर्जा और जोश से भर दिया। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, राज्य मंत्री श्री सतिश चंद्र दुबे तथा कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी.एम. प्रसाद द्वारा हिंदी दिवस पर जारी संदेशों का वाचन किया गया। इन संदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार और सरकारी कामकाज में अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया गया।
इस अवसर पर भारत सरकार की हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत प्राज्ञ और पारंगत पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण ईसीएल कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में सीएमडी श्री सतिश झा ने कहा, “हमें हिंदी को गर्व और सम्मान के साथ अपनाना चाहिए, क्योंकि हिंदी हमारी अस्मिता और पहचान की भाषा है। हिंदी अपने समावेशी स्वरूप के कारण वैश्विक स्तर पर भी लोकप्रिय हो रही है। हमें सरकारी कार्यों में हिंदी का अधिक प्रयोग करना चाहिए।”
मुख्य अतिथि निदेशक (तकनीकी) श्री नीलाद्रि राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ईसीएल मुख्यालय ‘ग’ क्षेत्र में होने के बावजूद भी हिंदी प्रचार-प्रसार को लेकर कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुका है। हम राजभाषा प्रतिज्ञा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।”
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रशासन विभाग के प्रमुख श्री आबीर मुखोपाध्याय ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक श्री ए.के. तिवारी ने किया तथा मंच संचालन राजभाषा कर्मी सुश्री सुमेधा भारती ने किया।






