बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
आसनसोल क्लब की ऐतिहासिक 106वीं वार्षिक आमसभा (AGM) बड़े ही उत्साह और गंभीरता के साथ सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्लब के कुल 283 सम्मानित सदस्य उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभा की गरिमा को और बढ़ाया।

सभा की अध्यक्षता AGM के चेयरमैन श्री सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने की, जिन्होंने अपने संतुलित संचालन से पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। मंच पर समिति के 16 प्रतिष्ठित सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने सामूहिक रूप से विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान क्लब की गतिविधियों और संचालन को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इन प्रस्तावों का मुख्य उद्देश्य क्लब को आधुनिक जरूरतों के अनुसार विकसित करना और सदस्यों को बेहतर अनुभव प्रदान करना था।
सभा में क्लब अध्यक्ष ने बीते वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए आगामी परियोजनाओं और विकास योजनाओं का विस्तृत खाका पेश किया। उन्होंने विशेष रूप से क्लब की भविष्य की संरचनात्मक योजनाएँ, सुविधाओं के विस्तार की रूपरेखा और प्रबंधन से जुड़े कदमों की जानकारी दी। इसके साथ ही, पूर्व अध्यक्ष की सदस्यता समाप्ति से जुड़ी कार्यवाही पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जो हाल के दिनों में क्लब की एक अहम प्रक्रिया रही है।
पूरे कार्यक्रम में सदस्यों ने रचनात्मक सुझाव दिए और क्लब की प्रगति को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। इस AGM ने यह साबित कर दिया कि आसनसोल क्लब केवल एक सामाजिक संस्था ही नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों का भी केंद्र है।
सभा का समापन अत्यंत भावनात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में हुआ। सभी सदस्य खड़े होकर राष्ट्रगान गाने में शामिल हुए और इस प्रकार कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ।








