बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
आसनसोल लोको टैंक पोखर में सप्तमी की सुबह डीआरएम बिनीता श्रीवास्तव ने कंधे पर नवपत्रिका लेकर स्नान कराया। परंपरागत रीति से शुरू हुई दुर्गापूजा, सुबह से ही स्थानीय लोगों की भीड़ रही उमड़ी।

परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए सप्तमी की सुबह आसनसोल में नवपत्रिका स्नान सम्पन्न हुआ। पूर्व रेलवे आसनसोल रेल मंडल की डीआरएम बिनीता श्रीवास्तव स्वयं कंधे पर डोला उठाकर नवपत्रिका को आसनसोल लोको टैंक पोखर तक ले गईं और स्नान कराया। इसके बाद नवपत्रिका को रेलवे ऑफिसर्स क्लब के पूजा मंडप में लाया गया।
मंदिर प्रांगण में उपस्थित महिलाएँ एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर बरन की रस्म निभाती दिखीं। परंपरा के अनुसार आसनसोल ग्राम, नियामतपुर, कुल्टी, बरनपुर, रानीगंज, जामुड़िया और बाराबनी के विभिन्न पोखरों से घट उत्थापन कर महाअष्टमी की पूजा की शुरुआत हुई।
सुबह से ही नवपत्रिका स्नान को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के बाद ही देवीपक्ष की पूजा औपचारिक रूप से आरंभ हो गई। प्राचीन परंपरा के अनुसार इस अनुष्ठान से दुर्गापूजा के मुख्य पर्व की शुरुआत होती है और शुभ शक्ति का आह्वान किया जाता है।
पूरे आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न घरों और मोहल्लों की दुर्गापूजा में यह विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुआ, जिससे उत्सव का माहौल और अधिक आनंदमय हो गया।






