बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
छठ पूजा यानी घर लौटने का पर्व, जब हज़ारों प्रवासी अपने परिवार के साथ इस पावन त्योहार को मनाने के लिए बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर रवाना होते हैं। लेकिन इस बार यात्रियों की सबसे बड़ी चिंता — छठ के एक दिन पहले यानी रविवार (26.10.25) को सियालदह इंटरसिटी बंद रहती है!
नियमों के मुताबिक रविवार को यह ट्रेन नहीं चलती, लेकिन छठ के पहले दिन असाधारण भीड़ को देखते हुए आम जनता की मांग है — “रेलवे इस बार दिल से फैसला ले, एक दिन के लिए ही सही — सियालदह इंटरसिटी को चलाया जाए!”
स्टेशनों पर पहले से ही यात्रियों की भीड़ और अपील देखने को मिल रही है। किसी ने कहा —
“छठ पर घर न लौट पाए तो त्योहार का सारा आनंद ही अधूरा रह जाएगा। रेलवे हमारी भावना को समझे।”

इस मुद्दे पर आसनसोल रेल मंडल की डीआरएम बिनीता श्रीवास्तव ने कहा —
“कोशिश की जा रही है, स्थिति और यात्रियों की ज़रूरत को देखकर निर्णय लिया जाएगा।”
अब देखना यह है कि क्या रेलवे लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस रविवार सियालदह इंटरसिटी को चलाने का फैसला लेता है, या फिर नियमों के पन्नों में ही अटक जाती है यात्रियों की उम्मीद।







