बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
आसनसोल: बुधवार शाम आसनसोल के बर्नपुर पुरानहाट इलाके में स्थित राम टॉवर अपार्टमेंट में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना गैस सिलिंडर फटने से हुई हो सकती है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मकान मालिक मुकेश अग्रवाल ने शायद दीप जलाकर कहीं बाहर गए थे, और संभव है कि उसी दीपक से आग लगी हो।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हीरापुर थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि स्थानीय लोगों की सक्रियता और सहयोग से फ्लैट के अन्य सदस्य सुरक्षित रूप से बाहर निकल पाए और किसी की जान नहीं गई। हालांकि आग में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि टॉवर में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी। दमकल और आम लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।






