बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
पश्चिम बंगाल में पहली बार “यात्री साथी ऐप” के माध्यम से एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। बुधवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने पत्रकार सम्मेलन कर इस विशेष सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीसी ट्रैफिक वी.जी. सतीश पासुमार्थी (V.G. Satish Pasumarthi) समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम आसनसोल के विजय पाल सरणी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित किया गया। बताया गया कि फिलहाल करीब 170 एम्बुलेंस इस सेवा से जुड़ी हैं। इस ऐप के ज़रिए आम लोग अपने मोबाइल फोन से ही आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस बुक कर सकेंगे।
रात के समय एम्बुलेंस सेवा के लिए मामूली नाइट चार्ज लिया जाएगा। सभी किराया दरें राज्य सरकार के परिवहन विभाग के निर्देशानुसार तय की गई हैं।
पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा, “जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। आज से यह सेवा शुरू हो गई है।”
इस कदम से पश्चिम बर्दवान जिले के नागरिकों को त्वरित और पारदर्शी एम्बुलेंस सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।






