
बंगलार जागरण डॉट कॉम संवाददाता
दुर्गापुर फरीदपुर (लौदोहा) थाना पुलिस की ओर से बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरपी इको पार्क के समीप सरकारी सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता, एसीपी (अंडाल) पिंटू साहा, बीडीओ अर्घ्य मुखोपाध्याय, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और सिविक वॉलंटियर्स ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर के माध्यम से कुल 59 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसे दुर्गापुर महकुमा अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंपा गया।
दुर्गापुर फरीदपुर थाना के प्रभारी विजय दलपति ने बताया कि गर्मी के मौसम में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो जाती है, जिससे गंभीर रोगियों और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकते हैं।